राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले दो दिनों के बीच तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, तापमान पर इसका खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। बुधवार के दिन भी दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-चार डिग्री ज्यादा रहा।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ ही कुछ हिस्सों में लोगों ने खासी गर्मी का अनुभव किया। हालांकि, मंगलवार रात हुई बरसात का हल्का असर हवा में मौजूद रहा। मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह दोनों ही सामान्य से चार-चार डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। जबकि, शाम या रात के समय तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। जबकि, शुक्रवार को भी मौसम का लगभग ऐसा ही रुख रहने की संभावना है। चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, अगले दो दिनों के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।