पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बुधवार शाम को हुए कथित हमले के मसले पर बीजेपी का डेलिगेशन चुनाव आयोग जाएगा। बीजेपी का कहना है कि उसका प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के मुखिया निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में बात करेगा। सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को पैर में चोट लगने के बाद यह दावा किया था कि उन पर 4 से 5 लोगों ने हमला किया है। ममता का कहना था कि अचानक आए लोगों ने उनकी कार का दरवाजा बंद कर दिया था और इससे उन्हें चोट लग गई। फिलहाल ममता बनर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। ममता बनर्जी के पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है।
ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद वह एक मंदिर में गई थीं, जिसके बाद उनके साथ यह हादसा हुआ है। ममता बनर्जी का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम का कहना है कि सीएम के बाएं पैर के टखने और दाएं कंधे पर चोट लगी है। इसके अलावा उनकी गर्दन पर भी चोट लगी है। ममता के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि वह एक साधारण हादसे को साजिश करार दे रही हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं। यदि कुछ भी गलत हुआ है तो उसकी सीबीआई जांच कराई जा सकती है। यही नहीं घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने ड्रामे में पीएचडी कर रखी है