महाराष्ट्र के मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है और वह मामले को समझने के लिए स्पॉट पर पहुंची है।
बता दें कि एनआईए ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास मिले विस्फोटक से लदे एक वाहन के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में एनआईए द्वारा जांच की जिम्मेदारी संभालने पर सोमवार को कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस मामले को अपने हाथों में लिया है।
गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी को एक ‘स्कॉर्पियो’ कार के अंदर जिलेटिन की 20 छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को ऐरोली-मुलुंड ब्रिज से चोरी हुई थी। वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणे में मृत पाये गये। हालांकि, बाद में अनिल देशमुख ने कहा था कि गाड़ी के असल मालिक हिरेन मनसूख नहीं थे।