हरियाणा के पलवल जिले के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र अंर्तगत हुए सड़क हादसों में एक राज्यस्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर खुद फरार हो गया। पुलिस ने मामलोंं में आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव पेलक निवासी शिवदत्त ने बताया कि उसका भाई पंकज सोमवार देर शाम को घर से बाइक पर सवार होकर पलवल में दवाई लेने के लिए जा रहा था। जब वह अलीगढ़ रोड पर पलवल के नजदीक पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक ट्रक न उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शिवदत्त ने बताया कि उसका भाई पंकज एक बॉक्सर था और राज्यस्तरीय कई प्रतियोगताओं में हिस्सा ले चुका था। इन प्रतियोगताओं ने उसने प्रथम स्थान भी हासिल किया था। आरोपी चालक घटना के बाद ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
रेलवे कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
वहीं, एक अन्य घटना होडल थाना इलाका की है। इस हादसे में एक रेलवे कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की शिवपुरी कॉलोनी डूंडला निवासी शिव कुमार होडल में किराये पर रहता था और रेलवे में काम करता था। सोमवार को वह ड्यूटी पर जा रहा था और सड़क पार कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और ज्यादा चोटें होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और दोनों के शवों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।