मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जालौन से बुंदेलखंड के दो दिनी दौरे का आगाज किया। पहले दिन उन्होंने झांसी मंडल को कुल 2246 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया और विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड की प्राकृतिक संपदा का दोहनकर यहां के लोगों को गरीबी की तरफ धकेल दिया। भाजपा सरकार यहां से पलायन रोककर यहीं पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी। मंगलवार को सीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम देखने के साथ दौरे की शुरुआत की। जालौन के कुठौंद क्षेत्र में लाडपुरा दिवारा पहुंचकर खुद एक्सप्रेस-वे का काम देखा।
अधिकारियों से पूछा कितना काम हो चुका और कब तक इसे पूरा करेंगे। परियोजना निदेशक ने बताया करीब 50 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। इस पर सीएम ने संतोष व्यक्त किया। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की कनेक्टिविटी का मतलब अब यहां के लोग सीधे दिल्ली से जुड़ जाएंगे और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। बुंदेलखंड के विकास के लिए दो एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। चित्रकूट में एयरपोर्ट बनकर लगभग तैयार है जबकि दूसरा एयरपोर्ट झांसी-ललितपुर के बीच बनाया जाएगा। इससे बुंदेलखंड आने वाले उद्यमी और पर्यटकों की दिक्कत दूर होगी और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
पलायन का डाटा बनाएगी सरकार
ललितपुर में मुख्यमंत्री ने बंडई बांध के साथ 582 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही घोषणा की कि पलायन करने वालों का सरकार डाटा तैयार करेगी। इनका रजिस्ट्रेशन कराकर दो लाख का जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में शामिल प्रत्येक गरीब परिवार को 2022 तक आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं, बिजली, पानी मुहैया कराएंगे। सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 55 वर्षों तक कांग्रेस ने बुंदेलखंड को उपेक्षित रखा, जिस कारण यहां से बड़ी संख्या में पलायन हुआ। भाजपा सरकार यहां के संसाधनों का सदुपयोग करके इस क्षेत्र को स्वर्ग बनाएगी।
झांसी में अखिलेश को दिया जवाब
झांसी पहुंचकर योगी ने मंडल के तीनों जिलों को 1664 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने मंच से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हमले का जवाब दिया। एक्सप्रेस-वे का उदाहरण देते हुए कहा कि जो काम यह लोग 6-7 सालों में नहीं कर पाते थे वह 6-7 महीने में पूरा हो रहा है। अखिलेश के विजन के सवाल पर कहा, आज से पहले क्या कभी एक साथ सौ करोड़ की परियोजनाएं मिली हैं। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, जिन लोगों को कृषि से कुछ लेना नहीं है वह कृषि कानूनों की बात करते हैं।