उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार के मालिक मनसुख हिरेन की पत्नी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने ही उनके पति की हत्या की है। 25 फरवरी को मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें और धमकी वाला एक लेटर मिला था। इसके कुछ दिनों बाद हिरेन का शव ठाणे के मुंब्रा क्रीक से मिला। यह केस अब एनआईए को सौंपा जा चुका है तो मुंबई एटीएस भी जांच में जुटी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया और वाझे की गिरफ्तारी की मांग की।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने 5 मार्च तक के पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया है, जिस दिन उनके पति की लाश मिली थी। विमला ने एफआईआर में कहा है कि मनसुख एक ऑटो पार्ट डीलर थे और स्कॉर्पियो कार तीन साल से उनके कब्जे में थी, जबकि इसका असली मालिक पीटर न्यूटन हैं। हिरेन ने यह कार वाझे को दी थी, जोकि पिछले साल नवंबर में उनके नियमित ग्राहक थे।
विमला हिरेन ने कहा, ”5 फरवरी को वाझे ने कार को दुकान में भेजा और कहा कि इसका स्टीयरिंग कुछ जाम हो गया है। 17 फरवरी को हिरेन कार लेकर मुंबई गए। हालांकि, स्टीयरिंग जाम था, उन्होंने कार को मुलंद टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया। अगले दिन वह कार वहां नहीं मिली।” विमला ने आगे कहा, ”हीरेन ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 25 फरवरी को जब स्कॉर्पियो अंबानी के घर के बाहर मिली, एटीएस विक्रोली यूनिट ने मेरे पति से पूछताछ की। मेरे पति ने कार को पहचाना और चोरी के बारे में बताई। साथ ही एफआईआर की कॉपी भी दिखाई।”
विमला ने शिकायत में यह भी कहा है कि उनके पति एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाझे के साथ 27, 28 फरवरी और 2 मार्च को थे। विमला ने कहा, ”2 मार्च को हिरेन ने मुझे बताया कि वाझे के कहे अनुसार उन्होंने पुलिस और मीडिया की ओर से उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुंबई-ठाने पुलिस कमिश्नर को भेजी। हालांकि, जब मैंने पति से पूछा कि क्या उन्हें पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया है तो उन्होंने इससे इनकार किया।”
हिरेन की पत्नी ने यह भी कहा है कि वाझे ने उसके पति से खुद की गिरफ्तारी देने को कहा था और वादा किया था कि वह कुछ ही दिनों में बेल करा देंगे। विमला ने कहा, ”4 मार्च को मनसुख ने अग्रिम जमानत के लिए मुझे वकील से बात करने को कहा, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। लेकिन वकील ने कहा कि उसकी जमानत की याचिका स्वीकार नहीं होगी क्योंकि मनसुख आरोपी नहीं है।”
विमला ने कहा कि उन्होंने अपने पति को आखिरी बार 4 मार्च को देखा जब हिरेन कांदिवली क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी तावडे से सलाह लेने के लिए निकले थे। 5 मार्च को हिरेन का शव मुंब्रा क्रीक से बरामद हुआ। ठाणे पुलिस ने कहा कि जब हिरेन का शव मिला तो उनके चेहरे पर 5 रुमाल बंधे थे। विमला ने शिकायत में कहा, ”मेरे पति अच्छे तैराक थे और वह डूब नहीं सकते हैं। उनका फोन, सोने की चेन और पर्स नहीं मिला है। पूरी स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि उनकी हत्या हुई है और वाझे ने उनकी जान ली है।”