भारत के स्पिनरों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। इस सीरीज में पिच को लेकर भी सवाल उठे। अश्विन ने पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाद दिया। उन्होंने कहा हम क्रिकेट का मजाक उड़ाने वालों की बात पर ध्यान देकर उन्हें ऐसा करने के लिए और और अधिक प्रोत्साहित कर रहे हैं। भारत की तरफ अश्विन ने 32 और अक्षर ने अपनी डेब्यू सिरीज में 27 विकेट लिए। अश्विन ने इस सीरीज में अपने 400 टेस्ट विकेट भी लिए।अहमदाबाद में खेले गए तीसरे डे-नाइट टेस्ट के दो दिन में समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इकल वॉन और एंड्रयू स्ट्रॉस ने पिच की आलोचना की थी। इसके बाद से इस बहस को अधिक जोर मिला। जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम को भारत के हाथों 3-1 से मात मिली। इसी के साथ भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया। अश्विन ने कहा कि ये जीत इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टीम बहुत बढ़िया है। सुनील गावस्कर का जिक्र करते हुए अश्विन ने कहा कि पिच की आलोचना उस दिन, उसके अगले दिन करना, वैसा ही समझ में आता है, जैसा सनी सर कह रहे थे। आप लोग ऐसे लोगों पर ध्यान रहे हो जो क्रिकेट का मजाक उड़ा रहे हैं। मुझे लगता है कि ऐसा करके हम उन्हें और अधिक प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मां एक दिन देखना चाहूंगा जब दुनिया में किसी पिच पर बहुत ज्यादा घास होगी। हमारे भारतीय कॉमेंटेटर इस पर बात करेंगे और एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाल रहे होंगे, तब गलोबल मीडिया इस पर कैसे प्रतिक्रिया देगी। तब हम जानेंगे की गलती किसकी है। गौरतलब है कि मैन ऑफ द सीरीज अश्विन ने इस सिरीज में 32 विकेट हासिल किए।
इस दौरान अश्विन ने 30वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। अश्विन ने सिरीज में एक सेंचुरी के साथ 189 रन भी बनाए। उन्होंने इस सिरीज में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों से भी ज्यादा रन बनाए। अश्विन ने इस सिरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवी सेंचुरी भी इस सिरीज में ठोकी।