हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक बहुतकनीकी संस्थान के दो छात्रों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक छात्र में मौके पर तथा दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
मृतकों की पहचान गांव रभड़ा निवासी रोहित और एसपी माजरा गांव निवासी साहिल के रूप में हुई है। दोनों गोहाना में एक बहुतकनीकी संस्थान के छात्र थे। गुरुवार सुबह जब वे संस्थान जाने के लिए गोहाना पहुंचे तो ड्रेन संख्या आठ के निकट हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। रोहित को करीब पांच गोलियां लगीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साहिल को तीन गोलियां लगीं तथा उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिल घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने बताया कि मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान और पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे