महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच मुंबई एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के दस स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मुंबईवासियों में हड़कंप मच गया है। मुंबई के एसवी रोड में स्थित राधाकृष्णा रेस्टोरेंट के दस स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद दो दिनों के लिए रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। यह खबर सामने आते ही कई लोगों ने, जिन्होंने इस रेस्टोरेंट से खाना खाया है या इसके स्टाफ के संपर्क में बीते दिनों आए हैं, खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि राधाकृष्णन रेस्टोरेंट के 35 में से 10 स्टाफ कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, इसलिए यह दो दिनों के लिए बंद है। उन्होंने आगे कहा कि सैनिटाइजेशन करने और नए स्टाफ रखने के बाद ही रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत होगी।
कोरोना वायरस से संक्रमित रेस्टोरेंट के स्टाफ को बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के जम्बो कोविड सेंटर में रखा गया है। इधर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 86 हजार पार हो गई है और अब तक 52 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
वहीं देश की बात करें तो भारत में एक्टिव केसों की संख्या 1,76,319 है। साथ ही 1,08,39,894 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,57,548 लोग इससे जंग हार चुके हैं।