मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के एक लिपिक को यहां एक किसान से जमीन के मालिकाना हक का नामांतरण करने के एवज में कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजस्व विभाग के लिपिक श्रीकृष्ण बोहरे ने भिंड जिले में एक किसान से जमीन का नामांतरण करने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी है तथा बाद में इस काम के किये लिये 20,000 रुपये में सौदा तय हुआ।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर लिपिक को रिश्वत की राशि लेने के लिये यहां अस्पताल में बुलाया गया। चौहान ने बताया कि ग्वालियर में सुबह अस्पताल परिसर में लिपिक बोहरे को किसान से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है।