दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर मारने की साजिश के मामले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए इस व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन पर यह बताया था कि उसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को खत्म करने के लिए हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स अविवाहित है और सफेदी करने का काम करता है और एक आदतन शराबी और ड्रग एडिक्ट है।
सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है। थाना संसद मार्ग पुलिस ने उसे फरीदाबाद से पकड़ा है। उसने शराब के नशे में पुलिस को कॉल की थी।
फिलहाल अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसके पास से किसी तरह का कोई हथियार बरामद हुआ है या नहीं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस उसकी कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा कम कर दी गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोपों से इनकार किया था।
दिल्ली पुलिस ने बताया था कि केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है जिसके तहत एक पायलट, एक एस्कॉर्ट, एक करीबी सुरक्षा दल, एक हाउस गार्ड तथा सादी वर्दी में 47 सुरक्षा कर्मी तलाशी एवं अन्य कार्य के लिए होते हैं तथा सीआरपीएफ के 16 कर्मी भी उनकी सुरक्षा में होते हैं। पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा कवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा सुरक्षाकर्मी घटाए भी नहीं गए हैं। पुलिस ने कहा कि छह कमांडों में से चार प्रशासनिक कारणों से बदले गए हैं और यह सामान्य प्रक्रिया है।