शास्त्रीनगर एल ब्लाक में बंदरों के आतंक ने लोगों को परेशान कर दिया। पिछले दस दिनों में बंदर हमला करे 15 से अधिक लोगों और बच्चों को घायल कर चुके है। मंगलवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका आकृति को बंदरों ने हमलाकर कर घायल कर दिया। उसका कान फाड़ दिया। हालत गंभीर है।
पप्पू सिंह ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ समय से बंदरों का आंतक है। आए दिन किसी न किसी को हमला करके घायल कर देते है। मंगलवार सुबह ओमप्रकाश खुराना की बेटी शिक्षिका आकृति आरजीरपीजी कालेज जाने लिए घर से निकलीष तभी बंदरों ने इस पर हमला बोल दिया। बंदरों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। वह सड़क पर गिरकर चिखती-चिल्लाती हुई मदद की गुहार लगाती रही। बंदरों ने इसका कान फाड़ दिया।
लोगों ने दौडकर बंदरों को भगाया। उसे डॉक्टर के यहां ले गए। सर्जरी करके कान को जोड़ा। लोगों का कहना है कि लगातार बंदरों से आंतक से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग से आग्रह कर रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।