भिंड के गोरमी थाने के अकलोनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के राज्यमंत्री के रिश्ते में भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वारदात को रात में अंजाम दिया गया है। वहीं, युवक का शव सुबह पड़ोस के गांव अछाई में सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर गोरमी पुलिस मौके पर पहुंची है, साथ ही शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि, युवक रात में दूसरे गांव क्यों आया था और हत्या किसने की है? वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना भिंड के गोरमी थाना स्थित अछाई गांव की है। मृतक मिथुन (30) इसी गांव के पड़ोसी गांव अकलोनी का रहने वाला है और वह प्रॉपर्टी का काम करता था। बताया जा रहा है कि, वह अकलोनी निवासी प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के परिवार का ही है और रिश्ते में भतीजा लगता है। परिजनों के मुताबिक, मिथुन रविवार की रात को 11 बजे घर में बिना किसी को बताए चला गया था। वहीं, काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सोमवार सुबह परिजनों को पता चला कि अकलोनी से आधा किलोमीटर दूर अछाई गांव में सीमेंट रोड के किनारे मिथुन का शव पड़ा हुआ है।
इस प्रकरण पर गोरमी SDOP राजेश राठौर ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि, अछाई गांव में सीमेंट रोड के किनारे मंत्री के रिश्तेदार का शव पड़ा हुआ है। इस पर हम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक के गले से लेकर पैर तक कई जगह घाव हैं, जो प्रारंभिक पड़ताल में कुल्हाड़ी के बताए गए हैं। यह हत्या किसने की है और कारण क्या है यह साफ नहीं हो सका है। साथ ही घटना स्थल को निगरानी में लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी जांच कराई है। साथ ही शव को निगरानी में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।