दुनिया में कोरोना वायरस महामारी को शुरू हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों लोग बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अभी भी दूर-दूर तक वह दिन नहीं दिखाई दे रहा, जब कोरोना खत्म होगा। इन सबके बीच, एक्सपर्ट्स को डर सताने लगा है कि एक बार फिर से उस तरह की बीमारी की वापसी हो सकती है, जिसमें पांच करोड़ लोगों की मौत हो गई थी और हर तरफ सिर्फ लाशों के ढेर लगे हुए थे। दरअसल, लगभग सौ साल पहले साल 1918 में स्पेनिश फ्लू का दुनियाभर में कहर बरपा था।
डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल इन्फ्लूएंजा सर्विलांस एंड रिस्पांस सिस्टम के एक्सपर्ट और वर्ल्डवाइड इन्फ्लूएंजा सेंटर के डायरेक्टर डॉ. जॉन मैककौली ने सीजनल फ्लू को लेकर चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि भविष्य में फ्लू के तौर पर महामारी के आने की आशंका बरकरार है। ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे कोरोना के उपायों ने एक सदी से सबसे कम फ्लू के संक्रमण होने में काफी योगदान दिया है। लेकिन सीजनल फ्लू जैसे आम वायरस इस महामारी के बाद की दुनिया में बहुत अधिक खतरनाक हो सकते हैं, जिसमें इम्युनिटी लेवल गिरेगा।
कोरोना पर एक्सपर्ट्स दे चुके हैं चेतावनी
एक्सपर्ट्स पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि सर्दी के अगले मौसम में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश की गई एक स्टडी से पता चला है कि कोरोनो वायरस और फ्लू दोनों से संक्रमित लोगों को सिर्फ कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की तुलना में मरने का दोगुना खतरा है। साल 1918 के इन्फ्लूएंजा महामारी, जिसे स्पेनिश फ्लू के रूप में भी जाना जाता है, ने दुनिया की आबादी के एक तिहाई के आसपास लोगों को संक्रमित किया था और माना जाता है कि यह पक्षियों की वजह से पैदा हुई थी। स्पैनिश फ्लू से हुई मौतों की संख्या लगभग पांच करोड़ थी, जोकि विश्व युद्ध एक में मरे लोगों से भी ज्यादा थी।
डॉ. जॉन मैककौली ने किया लोगों को आगाह
डॉ. मैककौली ने आगाह किया है कि लोगों को इस बीमारी की वापसी के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया, ”चूंकि हमने इसे (स्पैनिश फ्लू) पहले देखा है, हम इसे फिर से देख सकते हैं। अभी भी इस तरह की महामारी के लिए तैयार रहना होगा।” उन्होंने कहा कि जो अगली महामारी हो सकती है वह फ्लू हो सकती है या फिर एक और कोरोना वायरस। लोगों को पता है कि फ्लू और कोरोना क्या-क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”फ्लू अगली महामारी की लिस्ट से गया नहीं है, अभी भी बना हुआ है।” वहीं, उभरते संक्रमण रोगों और इन्फ्लूएंजा की एक्सपर्ट डॉ. एरिन सोरेल ने बताया कि अगली महामारी की खोज करते समय हमेशा फ्लू एक प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आया। यह उतने ही लोगों को फिर मार सकता है, जितने को साल 1918 में मारा था।