Hyundai Bayon: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई आने वाली स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) Hyundai Bayon का टीजर जारी किया है। कंपनी आगामी 2 मार्च को इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू करेगी। जानकारी के अनुसार यूरोपियन मार्केट में ये नई एयूवी कंपनी के मौजूदा मॉडल Hyundai Kona के नीचे होगी।
नई Bayon ग्लोबल i20 हैचबैक के अंडरवपिनिंग को साझा करती है, जो कि यूरोपियन मार्केट के लिए हुंडई वेन्यू के बराबर है। हालांकि अभी टीजर में इस मॉडल के डिजाइन के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये क्रॉसओवर और एसयूवी मिलता जुलता स्वरूप होगा। इसमें वर्टिकल स्पलिट हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ मेन लैंप के टॉप पोर्शन पर इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ बूमरैंग शेप में LED टेल लाइट्स को भी शामिल किया गया है।
इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके आधार पर हा जा सकता है कि नई Bayon में कंपनी रूफ रेल और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी दे रही है। वहीं डुअल टोन एलॉय व्हील इस गाड़ी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले बंपर पर रियर टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स पार्किँग लाइट्स दी जा सकती है, जैसा कि Kona में देखने को मिला था।
इंजन क्षमता: हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जानकारों के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 84 PS की पावर 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये एसयूवी 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जा सकती है जो कि 100 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5 और 6 स्पीड मैुनअल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। अन्य खबरों में Hyundai एशियाई बाजार के लिए एक माइक्रो एसयूवी AX1 पर भी काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी होगी। इसकी कीमत 5 लाख रुपये के आसपास होगी। इंडियन मार्केट में आने के बाद ये मुख्य रूप से Maruti S-Presso को टक्कर देगी।