मुंबई में कोरोना संक्रमण के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण स्कूल 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। आंतरिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षख चाहते हैं कि शिक्षा विभाग स्पष्ट गाइडलाइंस जारी करें। टीचर्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के वाइज प्रैसिटेंड राजेश पांड्या का कहना है कि बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है, इसलिए अब हम प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम के लिए विस्तृत गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षाएं मुश्किल से दो महीने दूर हैं और स्टूडेंट्स इन पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैंय़
शिक्षकों का कहना है कि स्थानीय अथॉरिटी ने शहर में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए हम परीक्षाओं की योजनाओं को लेकर चिंतित हैं। शहर के एक स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमें नहीं पता कि कब स्कूल खोलने की इजाजत मिलेगी। स्टूडेंट्स को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहले ही जानकारी की जरूरत होती है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं एवं 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने शनिवार को बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल को शुरू होगी एवं 20 मई तक चलेगी। सामान्य तौर पर इन परीक्षाओं को फरवरी एवं मार्च महीने में कराया जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया है।