नाबालिग बच्चे के जन्मदिन पर एक शख्स को तलवार से केक काटना भारी पड़ी गया। मामला नागपुर के अंबाजरी का है जहां पर 30 साल के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शख्स पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग बच्चे के जन्मदिन में तलवार से केक काट कर जश्न मनाया था।
आमतौर पर जैसे लोग बर्थडे पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, इस बार भी ऐसा ही हुआ। पुलिस अधिकारी ने बाताय कि प्रवीण खंडारे नामक के शख्स ने जन्मदिन के फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फोटो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वह वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने एक केस दर्ज कर आर्म्स एक्ट में शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस तलवार को भी बरामद कर लिया है जिससे केक काटा गया था।
बता दें कि इससे पहले गुजरात में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। गुजरात के अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन समारोह का केक तलवार से काटने संबंधी एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया था।
इस मामले में पुलिस ने कहा था कि मुख्य आरोपी को वीडियो में तलवार का का इस्तेमाल कर 11 केकों को सार्वजनिक स्थान पर एक एक कर काटते हुए दिखाया गया था और उसके दोस्त जन्मदिन का गीत गा रहे थे।