ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें इस समय एक दूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेल रही है। शुरू के दो टी20 मैचों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए। कुछ फैंस उन्हें गालियां देने लगे जिसके बाद उनकी पत्नी ने इस पर रिएक्ट किया और गाली देने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद उनके समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी आ गए हैं। और गाली देने वालों के नसीहत दे डाली।
मैक्सवेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लोगों को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए, इस तरह की बातें रोकनी होगी। हम सभी मनुष्य हैं। यह बहुत ही अपमानजनक है।’ फाॅक्स न्यूज के अनुसार इससे पहले फिंच की पत्नी ने फैंस पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘यह कोई नई बात नहीं है, इन बातों की हमें आदत हो गई है। लेकिन इस तरह की बातें किसी को भी डिजर्व नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘हम बहुत मोटी चमड़ी के लोग हैं। इस कारण इस तरह की बातें अमूमन हम इग्नोर कर देते हैं। लेकान हालिया टिप्पणी सेक्सुअली हिंसक थी, जो सीधा मुझे और मेरे हसबैंड को टारगेट कर रही थी।’ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्मिथ की पत्नी ने कहा, ‘अपने आप को फैंस मत कहिए। हमें अनफाॅलो कर दीजिए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। फिंच पिछ्ले डेढ़ साल से खराब में फाॅर्म से जूझ रहे हैं। जिसके कारण इस बार उनको आईपीएल में भी नहीं खरीदा गया।