कोविड-19 के मामलों में इजाफे के चलते मुबई नगर निकाय ने शुक्रवार से ऐतिहासिक ओवल मैदान को बंद करने का निर्णय लिया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि अगले आदेशों से यहां खेल एवं अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। बीएमसी के ए वार्ड की उप नगर आयुक्त चंदा जाधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमले ऐहतियात के तौर पर मैदान को अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
चर्चगेट इलाके में स्थित ओवल मैदान में क्रिकेट और फुटबाल मैचों का खूब आयोजन होता है और सप्ताह के अंतिम दिनों में यहां बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जुटते हैं। मैदान पर रोज बड़ी संख्या में लोग घूमने और दौड़ लगाने आते हैं। मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1167 नए मामले सामने आए। पिछले चार माह में एक दिन में कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।
महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में 8807 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई। राज्य में चार महीने के अंतराल के बाद प्रति दिन आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य की स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. अर्चना पाटिल ने कहा, मैं मास्क, पीपीई किट, दवाएं जैसे सामानों की खरीद के लिए कई बैठकें कर रही हूं ताकि जरूरत पड़ने पर हम अधिक संख्या में मरीजों को कोविड-19 देखभाल केंद्रों में जगह दे सकें। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले