कोयला चोरी मामले में सीबीआई ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से मंगलवार को उनके आवास पर पूछताछ की। इसके लिए सीबीआई ने आठ पन्नों पर सवाल लिख रखे थे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने थाइलैंड के बैंकॉक में रुजिरा के बैंक खाते होने व अन्य जगह पर खातों से संबंधित सवाल पूछे।
इतना ही नहीं, उनके पासपोर्ट तथा अन्य संबंधित मामलों के बारे में जानकारी हासिल की। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के पास रुजिरा से पूछताछ के लिए आठ पन्नों के सवाल थे। कोयला घोटाले में कथित पैसों के लेन-देन का पता लगाने के लिए विशेष सीबीआई का गठन किया गया है।
सोमवार को सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने बनर्जी के रिश्तेदार मेनका गंभीर से उनके निवास पर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, मेनका से सीबीआई लंदन स्थित बैंक एकाउंट के बारे में जानना चाह रही थी। सूत्रों ने कहा कि आवश्यकता होने पर सीबीआई फिर से मेनका से पूछताछ कर सकती है।
इस बीच, कोयला घोटाले में अपनी गिरफ्तारी से बच रहे तृणमूल के युवा नेता विनय मिश्रा के खिलाफ भी सीबीआई ताजा तलाश वारंट जारी करने पर विचार कर रही है। सीबीआई का मानना है कि मिश्रा दुबई भागे हुए हैं। इस कोयला घोटाले का सरगना अनूप माझी उर्फ लाला भी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।