यूपी के शाहजहांपुर में हाईवे किनारे नगरिया मोड़ के पास कांट के भैंसटाकला निवासी एसएस कॉलेज की बीए सेकेंड ईयर की एक छात्रा आग से झुलसी हालत में मिली। उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसे मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया है। वह खेतों की ओर से भागते हुए एनएच 24 पर आई। ग्रामीणों ने उसे जलता हुआ देख कर कंबल डाला। तब आग बुझी। छात्रा के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आकर छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा के साथ क्या घटना हुई है, उसे किसने जलाया है, छात्रा कुछ बता नहीं रही है। एसपी एस आनंद ने बताया कि छात्रा कुछ बता नहीं पा रही है कि उसके साथ क्या हुआ है। फिलहाल पड़ताल की जा रही है। छात्रा को लखनऊ रेफर कराया गया है, लेकिन उसके परिजन अभी कुछ मन नहीं बना पा रहे हैं।
एसपी ने बताया कि छात्रा अपने पिता के साथ सोमवार को एसएस कालेज आई थी, इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। पिता उसे तलाश करने के लिए कालेज में भी गये, लेकिन वह मिली नहीं। शाम को उसके पिता को प्रधान के जरिए बेटी के झुलसने की सूचना मिली। इधर, जिला अस्पताल में पुलिस और परिवार के लोगों के पूछने के बाद भी छात्रा कुछ भी नहीं बता पाई। डाक्टर ने बताया कि केरोसिन डालने के बाद छात्रा 70 प्रतिशत झुलसी है। उसे लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
एसपी एस आनंद ने मौके का निरीक्षण किया है। पता लगा है कि मौके से अभी तक छात्रा की चप्पल, कपड़े आदि बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस तलाशी में लगी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएस कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।
राईखुर्द गांव के प्रधान मतलूब अली ने बताया आंखों देखा हाल
राईखुर्द गांव के मतलूब अली ने बताया कि सोमवार शाम को वह रिंग रोड से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी एक लड़की आग लगी हुई रोड की तरफ दौड़ी चली आ रही थी। मतलूब अली जब उसके पास पहुंचे तो वह केवल पानी दे दो पानी दे दो चीख रही थी। बिना कपड़ों के होने के कारण मतलूब अली ने वहां पर चारा काट रहे व्यक्ति से गमछा लेकर लड़की के शरीर में उठ रहीं लपटें बुझाईं। इसके बाद लड़की ने मतलूब अली से कई बार पानी मांगा, लेकिन आग लगी होने के कारण मतलूब अली ने पानी नहीं दिया और अपने घर से चादर मंगा कर उसे ओढ़ा दी।
मतलूब अली ने बताया कि लड़की से उन्होंने कई बार पूछा आग कैसे लगी, लेकिन उसने कोई भी जानकारी नहीं दी। मौके पर लड़की के न तो कपड़े मिले न कोई जूता चप्पल और न ही कोई अन्य सामान। मतलूब अली ने बताया कि इसके बाद सूचना पर पुलिस आ गई और वह 112 डायल गाड़ी से लड़की को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि लड़की को उन्होंने अस्पताल में भर्ती करा दिया और घर वापस आ गए।