बाराबंकी में थाना सफदरगंज के बासा रोड पर मुस्कीनगर क्रासिंग के पास मंगलवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर घायल हुआ। मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ।
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह करीब साढे पांच बजे सफदरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने बांसा रोड पर मुस्कीगंज क्रासिंग के पास एक संदिग्ध कार को रोका। कार सवार बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए वायरलेस से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। बदमाशों की गोली अरुण कुमार सिपाही के हाथ में लगी। उधर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से कोई हलचल न होने पर पुलिस आगे बढ़ी तो देखा एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण गिरा पड़ा है। पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त शातिर पशु तस्कर सोनू उर्फ लतीफ मास्टर निवासी कजियाना थाना सतरिख के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि मौके से एक तमंचा, कार और कार में रखा पशु काटने का औजार मिला है। अपराधी सोनू के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।