उत्तरी दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम इलाके में तैनात सफाई कर्मी रमेश कुमार (58) की सोमवार को दीपचंद बंधु अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक सफाईकर्मी को पांच दिन पहले कोरोना का टीका लगाया गया था। हालांकि, अस्पताल का कहना है कि मरीज की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। रमेश लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे।
अशोक विहार जेजे कॉलोनी में रहने वाले रमेश कुमार एमसीडी में सफाई कर्मचारी थे। उन्हें 17 फरवरी को केशवपुरम जोन निगम उपायुक्त कार्यालय पर कोरोना का टीका लगाया था।
रमेश के बेटे विशाल ने बताया कि जब से उसके पिता को टीका लगाया गया था। उसके बाद से उन्हें घबराहट और पेट में दर्द हो रहा था। सोमवार सुबह वह भरत नगर इलाके में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोपहर एक बजे उनकी मौत हो गई।
दीप चंद बंधु अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक सुमन कुमारी का कहना है कि मरीज की मौत ह्रदय संबंधी बीमारियों के कारण हुई है। उन्हें 17 फरवरी को टीका लगा था। मृतक पहले से ही हृदय रोग से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। फिलहाल इस विषय में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि मौत टीके के दुष्प्रभाव के कारण हुई है या नहीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।