देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने आज अपनी नई दमदार एसयूवी Tata Safari की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 14.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.25 लाख रुपये तय की गई है। कुल 6 वेरिएंट में आने वाली इस SUV में एक एडवेंचर परसोना वेरिएंट भी शामिल है, जिसमें कंपनी ने कुछ अलग फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है, तो आइये जानते हैं इस खास वेरिएंट के बारे में –
बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है। इससे ये साफ है कि कंपनी इसकी कीमतों में भविष्य में इजाफा कर सकती है। इसका एडवेंचर परसोना (Adventure Persona) मॉडल XZ+ वेरिएंट पर बेस्ड है जो कि इसका टॉप मॉडल है। मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 20.20 लाख रुपये और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए इसकी 21.45 लाख रुपये तय की गई है।
Tata Safari के इस एडवेंचर मॉडल को कंपनी ने आकर्षक एक्सटीरियर कलर थीम से सजाया है। इसमें ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसके अलावा बॉडी पर कंपनी ने कुछ ब्लैक एक्सेंट का भी प्रयोग किया है। जैसे कि फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल इंसर्ट, ऑउट डोर हैंडल, हेडलैंप इंसर्ट, बंपर और एलॉय व्हील इत्यादि पर ब्लैक एक्सेंट दिया गया है।
वहीं एडवेंचर परसोना वेरिएंट के इंटीरियर को कंपनी ने ब्राउन कलर थीम से सजाया है, एयर वेंट्स के साथ गियर नॉब, स्विच, इनर डोर हैंडल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर डार्क क्रोम एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं स्टीयरिंग व्हील से लेकर ग्रैब हैंडल्स, फ्लोर कंसोल फ्रेम को पियानो ब्लैक कलर से सजाया गया है। ये वेरिएंट 6 और 7 दोनों सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें सभी खूबियां XZ+ वेरिएंट जैसी ही हैं। इसके मैकेनिज्म इत्यादि में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 170hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।