आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करने पर पुलिस का कहर किसानों पर टूटा। बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया के गदनपुर में हुई इस कार्रवाई में आधा दर्जन किसानों को चोटें आईं। किसान फसल कटने तक की मोहलत मांग रहे थे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की जद में अतरौलिया के 39 गांव के किसानों की जमीन आ रही है। अबतक 80 फीसदी किसानों की जमीनों का बैनामा कर लिया गया है। क्षेत्र के दस गांव के लगभग 100 किसानों की जमीन की रजिस्ट्री अभी बाकी है। लगातार तीन नोटिस के बाद रविवार की दोपहर एसडीएम बूढनपुर व अतरौलिया कोतवाल मय फोर्स गदनपुर पहुंच गए। इसके बाद जेसीबी व पीएसी भी पहुंच गई।
दोपहर साढ़े बारह बजे लहलहा रही गेहूं की फसल की जमीन को जेसीबी से समतल किया जाने लगा तो किसानों ने विरोध किया। ग्रामीण फसल कटने तक का समय मांगने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि अभी कुछ किसानों का मुआवजा भी नहीं मिला है, फसल कट जानें दें तब तक मुआवजा भी मिल जाएगा।
प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। कुछ लोग जेसीबी के आगे आकर रोकने लगे। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग का निर्देश दे दिया। पीएसी व तीन थानों की फोर्स ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। ग्रामीण को तितर बितर कर शाम 6 बजे तक अधिग्रहण की कार्रवाई चलती रही।
तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने कहा जनवरी में ही यह जमीन अवार्ड कर ली गई है। सार्वजनिक नोटिस के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एसपीआरए सिद्धार्थ, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसडीएम अरविंद कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।