मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नियुक्ति और गृह विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों को सभी तरह के पदों पर स्थानांतरण के लिए एकीकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग का हवाला दिया है जहां पर मेरिट पर आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम है।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को एकीकृत ट्रांसफर सिस्टम विकसित किए जाने के प्रगति की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों से कहा कि इसके लिए अपेक्षित कार्यवाही जल्द पूरा करें। इसके लिए विभाग में कार्यरत सभी कार्मियों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। स्थानांतरण के लिए मेरिट निर्धारित करने को परफार्मेंट इंडीकेटर निर्धारित करें। सभी विभागों से इस काम के लिए नोडल आफिसर नामित करने को कहा ताकि समय से मेरिट बेस्ड ट्रांसफर प्रक्रिया का ट्रायल किया जा सके।
 
	    	 
                                
 
                                 
                                






