बिहार में गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की हुई मौत के मामले में संबंधित थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मझबलिया बाजार में दो मजदूर बुधवा पन्ना और कर्मा पन्ना की कथित जहरील शराब पीने से मौत हुई थी, जबकि एक मजदूर बीमार हो गया था। इस मामले में हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने विजयीपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार और चौकीदार अमरेश यादव को निलंबित कर दिया है। संजीत कुमार को विजयीपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
बता दें कि दोनों मृतक झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले थे। घटना के संबंध में मजदूर के परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की देश शाम काम करने के बाद दोनों मजदूर शराब पीने के लिए बगल के गांव में गए थे। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया था और रास्ते में मौत हो गई।