केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का देशव्यापी ‘रेल रोको आंदोलन देशभर में जारी है। इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस की तैनाती से एनसीआर शहरों के सभी रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गए हैं।
LIVE UPDATES
– भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन के दौरान दनकौर रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन रोक कर उसमें बैनर बांध दिया। इस दौरान किसानों ने ट्रेन के ड्राइवर को फूलमाला पहनाकर विरोध जाहिर किया।
– किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद स्टेशन पर रेलवे ने उत्कल एक्सप्रेस रोकी। यह ट्रेन शाम 4:00 बजे तक गाजियाबाद स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी। मोदीनगर में किसान इस ट्रेन को ना रोक पाएं, इसलिए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई किसान नहीं है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
– गुरुग्राम : रेवाड़ी के अजरका रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन किसान कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने रेलवे ट्रैक पर ढोल-नगाड़े बजाकर केंद्र सरकार को जगाने की कोशिश की।
– गुरुग्राम : रेल रोको आंदोलन के दौरान रेवाड़ी में अजरका रेलवे स्टेशन पर किसान रेल लाइन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने पटरियों पर दरी बिछाकर लाइनों को रोक दिया है।
– हरियाणा के सोनीपत, अंबाला और जींद में भी किसान पटरियों पर बैठ गए हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। कुरक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका गया है।
– गाजियाबाद : मुरादनगर में गंग नहर रेल पुल पर कुछ किसान रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन को रोकने के इंतजार में खड़े थे। इसकी जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर डीपी सिंह, सीओ सदर केएन पांडेय थाना प्रभारी अमित कुमार ने पत्थर हटवाए और किसानों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। बता दें कि लगभग 2:00 बजे इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन को आना था। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन रेल की पटरी से पत्थर ने हटवाती तो शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
– फरीदाबाद : पलवल में असावटा-आटोंहा के बीच करीब 500 किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया है। बल्लभगढ़ में झेलम एक्सप्रेस रोक दी गई है। फरीदाबाद में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
नई दिल्ली से अंबाला की ओर जाने वाली अंबाला एक्सप्रेस करीब 2:15 बजे मोदीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज है। किसान इसी ट्रेन को रोकेंगे।
– ग्रेटर नोएडा : रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर दनकौर रेलवे स्टेशन पर किसानों की पंचायत चल रही है।
– गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अभी तक किसानों के आने की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं सीओ सदर अभय कुमार मिश्रा स्टेशन का निरीक्षण किया।
– गाजियाबाद जिले के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगे झंडे लेकर पटरियों पर बैठ गए हैं।
– फरीदाबाद : बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन में सफर करने वाले लोग ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं।
– गुरुग्राम : पातली रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते किसान। किसानों ने यहां पर ट्रेन नहीं रोकी है।
– दिल्ली : किसानों के 4 घंटे के देशव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर नांगलोई रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रेन की पटरियों के पास कई जगहों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं है कि राजधानी के अंदर भी रेल रोकी जाएंगी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
प्रदर्शन कर रहे किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए पिछले सप्ताह ‘रेल रोको’ आंदोलन की घोषणा की थी। मोर्चा ने कहा था कि पूरे देश में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलें रोकी जाएंगी।
रेलवे ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया है, खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखा गया है।