मियाद खत्म होने के बाद अब स्मार्ट सिटी की सड़कों पर वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे। यातायात पुलिस ने इस दिशा में एक बार फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत सड़कों पर जहां भी 10 वर्ष पुराने डीजल व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल के वाहन दौड़ते नजर आते हैं, पुलिस उन्हें अपने कब्जे में ले लेती है। पिछले तीन दिनों से यातायात पुलिस की ओर से यह अभियान और भी तेज कर दिया है। इसके तहत चार ऑटो व एक जुगाड़ समेत आठ वाहन बरामद किए हैं।
डीसीपी यातायात सुरेश कुमार के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राजीव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस जगह-जगह चौराहों पर ऐसे वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें अपने कब्जे में ले रही है, जिनकी मियाद खत्म हो चुकी है और अभी भी ऐसे वाहनों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। इससे जहां सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है, वहीं प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है।
जनवरी से चलाया गया है यह अभियान
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेश पर इस साल जनवरी से पुराने वाहनों की धरपकड़ शुरू की गई है। इसके तहत अब 35 वाहन बरामद किए गए हैं। इनमें 10 जुगाड़, 7 ऑटो, 2 कार व 16 बाइक बरामद की गई हैं। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने 4 ऑटो पल्ला सेहतपुर इलाके से, एक जुगाड़ एनआईटी के अनखीर इलाके से बरामद किया गया है। यातायात थाना प्रभारी राजीव ने चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी हैं कि वे किसी भी तरह पुराने वाहनों को सड़क पर नहीं दौड़ने दें, जो भी वाहन उनकी नजर में आए, उसके कागजात जांच करने के बाद मियाद खत्म मिलने पर जब्त किए जाएं।
वाईएमसीए चौक पर मनाया सड़क सुरक्षा माह
मंगलवार को पुलिस ने वाईएमसीए चौक पर सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसीपी बल्लभगढ़, सेक्टर-7 थाना प्रभारी व ट्रैफिक ताऊ विशेष रूप से मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी को समाप्त होगा। इसे लेकर ट्रैफिक ताऊ विरेंद्र ने कहा कि अभी तक पुलिस यातायात नियमों के बारे में जागरूक अभियान चला रही है, ताकि वाहन चालक सफर के दौरान किसी तरह की नियमों की अनदेखी न करें। इसके बाद पुलिस अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करें। ऐसा करने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी, अपितु सफर करने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित रहेगा।
बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों की नहीं हो सकी धरपकड़
अजरौंदा पुल बंद होने के बाद यातायात पुलिस इस समय शहर में यातायात व्यवस्था कंट्रोल करने में जुटी है। इस कारण सोमवार से बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जाने वाला अभियान शुरू नहीं हो सका है। यातायात पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक एक भी बिना नंबर का वाहन नहीं पकड़ा जा सका है।