पंचकूला जमीन घोटाले के केस में ED ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। हुड्डा के अलावा ईडी ने 21 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल किए हैं। यही नहीं चार्जशीट में शामिल लोगों में 4 पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। यह मामला 30 करोड़ रुपये की कीमत के 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है। आरोप है कि 2013 में हुड्डा के करीबियों को इन प्लॉट्स का आवंटन किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा विजिलेंड ब्यूरो की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद 2015 में इसकी जांच शुरू की थी। इसके बाद यह एफआईआर 2016 में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई।
इसके तहत सीबीआई ने आईपीसी की धाराओं 120-B, 201, 204, 409, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दायर किया था। जांच में खुलासा किया गया था कि हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (HUDA) के चेयरमैन भूपिंदर सिंह हुड्डा और 4 पूर्व आईएएस अधिकारिों ने मिलकर अवैध तौर पर पहले से तय लोगों को प्लॉट आवंटित करने का काम किया था। जिन चार अधिकारियों की बात की जा रही है, उनमें धर्मपाल सिंह नागल, सुरजीत सिंह, सुभाष चंद्र कंसल, नरेंद्र कुमार सोलंकी शामिल हैं।