गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद चल रहे गौरीगंज के संभावां निवासी गैंगस्टर संजय यादव के तीन मकानों को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत कुर्क कर लिया। मकानों पर ताला लगाकर पुलिस ने सीज कर दिया। कुर्की की कार्रवाई के बाद प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज ने अमहट जेल जाकर संजय को नोटिस का तामीला करवाया।
बीते वर्ष 18 अक्तूबर को पुलिस ने गैंगस्टर संजय के एक मकान, बोलेरो व बाइक सहित लगभग 40 लाख की सम्पत्ति कुर्क की थी। चार माह बाद एक बार फिर पुलिस ने संजय पर कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को नायब तहसीलदार गौरीगंज आशुतोष पांडेय की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज राजेश सिंह, एसओ जायस भरत उपाध्याय व एसओ मुंशीगंज रवीन्द्र सिंह ने संभावा गांव जाकर संजय यादव के तीन मकानों को सीज करते हुए कुर्की का आदेश चस्पा कर दिया। तीनों मकानों की कीमत लगभग 60-70 लाख रुपए है। इस तरह अब तक गैंगस्टर संजय की एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में कुर्की की कार्रवाई की गई है।