बिहार के पटना में हाईप्रोफाइल इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित रितुराज को रिमांड पर लेने के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट की अनुमति मिलने पर पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। दरअसल, 12 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट में आरोपित को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था।
रिमांड के आवेदन पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसके बाद ही तय होगा कि उसे कितने घंटे के रिमांड पर पुलिस को दिया जाएगा। पुलिस ने रितुराज को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उसने रूपेश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी।
वारदात में रितुराज के साथ तीन अन्य अपराधी शामिल थे, जो फरार चल रहे है। तीनों की पुलिस पहचान भी कर चुकी है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है। रविवार को भी पुलिस ने राजापुर, पटना सिटी और झारखंड के दो अन्य जिलों में छापेमारी की है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि इनमें से एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।