महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2048802 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि 35 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51360 हो गई है। राज्य में इस महामारी से मृत्युदर 2.51 फीसद है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2554 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। महाराष्ट्र में अब तक 1961525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 95.74 फीसद है। विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 34640 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 375 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 312655 हो गई है। विभाग ने कहा कि मुंबई में तीन और मरीजों की मौत हो जाने पर इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11398 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक 15058995 नमूनों की जांच की जा चुकी है।