देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। वैसे तो रोज़ ही इनके दामों में उतार चढाव होता रहता है, लेकिन सूबे में पिछले 24 घंटे के दौरान ही पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 बार बढ़ोतरी की गई है। रोज बढ़ती कीमतें आम जनता और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के लिए सिर दर्द बनती जा रही हैं।
आपको बता दें कि, राज्य में जब कल यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में दो बार बढ़ोतरी हुई तो लोगों को खासी दिक्कतें हुई, खासकर डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट के कारोबारी परेशान रहे।
नियमानुसार, ऐसा होता है कि हर दिन सुबह ही पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची सामने आ जाती है, जिसमें कि दिन भर लागू रहने वाले ईंधन के दाम अंकित होते है लेकिन मंगलवार को सुबह 5:35 बजे पेट्रोल के 41 पैसे तो वहीं डीजल के दाम 38 पैसे बढ़ाये गए। इसके बाद रात में भी 12:10 बजे डीजल 27 और पेट्रोल 31 पैसे महंगा कर दिया। जिसके कारण पेट्रोल 93.97 रुपए और डीजल 85.94 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने पर एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ बताते है कि, डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्टर्स और व्यापारी वर्ग परेशान है, जबकि पेट्रोल के दाम बढ़ने से गरीब तबका और मध्यम वर्ग प्रभावित हो रहा है। वहीं, जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि, सरकार को इस बारे कुछ सोचना होगा अन्यथा आम जनता को ऐसी ही तकलीफों का सामना करना पड़ेगा और उसकी जेब को भारी नुकसां भी उठाना पड़ेगा।