यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार को एक नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कॉल सेंटर में छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में कश्मीरी युवक-युवती भी शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस ने मंगलवार सुबह नोएडा पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान सेक्टर-63 स्थित बीएसआई बिल्डिंग में चल रहे एक कॉल सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एटीएस ने वहां काम करने वाले कश्मीरी युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।
छापेमारी की सूचना मिलते ही नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए हैं। एटीएस की टीम भी करीब 2 घंटे से भी अधिक समय से अंदर है। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कॉल सेंटर के रिकॉर्ड्स भी खंगाल रही है।
हालांकि, पुलिस या एटीएस की तरफ से अभी छापेमारी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं की गई है। पुलिस ने चारों तरफ से बिल्डिंग को घर रखा है।