मुंबई के मानखुर्द इलाके में शुक्रवार को एक स्क्रैप यार्ड में आग लगने की सूचना मिल रही है। धूएं का गुबार पूरे इलाके में फैल रहा है।आग करीब दोपहर 2.44 बजे लगी थी। बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल ने कहा कि इस घटनी में कोई घायल नहीं हुआ है।
ग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग इतनी भयंकर है कि 15-20 फीट तक धुएं का गुबार देखने को मिला। आग के संबंध में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले मुबंई से लगे पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मंजरी परिसर में एक भवन में आग लगी थी जिसमें कुछ लोगों की जानें भी गई थीं। हालांकि, राहत की थोड़ी बात यह रही थी कि आग कोरोना वायरस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी है, लिहाजा ‘कोविशील्ड’ टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। पुणे के मेयर मोहोल ने कहा था, यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया। परन्तु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया।”