दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के ओखला विहार में एक युवक ने मोबइल खरीदने के लिए अपने ही घर से 46 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी जब युवक के पिता को हुई तो उसने पूछताछ की और फिर अपने ही बेटे को पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार रात को जामिया नगर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद रफीक अपने परिवार के साथ ओखला विहार में रहता हैञ। गुरुवार रात मोहम्मद रफीक ने पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर की आलमारी में 46 हजार रुपये और सोने के कुछ गहने रखे थे। लेकिन गुरुवार को देखने पर वह नहीं मिले। इस पर उन्होंने अपने 24 वर्षीय बड़े बेटे मोहम्मद साहिल को बुलाकर सख्ती से पूछा तो युवक ने रुपये चोरी की बात को कबूल ली।पीड़ित ने बताया कि उसने बीती 31 जनवरी को ही घर की आलमारी में रुपये रखे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक के पास से 13 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ कर चोरी के रुपयों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।