कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस लगातार इन कानूनों को किसानों के खिलाफ बता रही है। ऐसे में आज पूर्व डिप्टी सीएम इस महीने तीन स्थानों पर किसान सभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले आज वे दौसा में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि दौसा में किसान महापंचायत के जरिए कांग्रेस हाईकमान को सचिन पायलट अपनी ताकत दिखाएंगे। राजस्थान में जिस तरह के सियासी हालात हैं, उसे देखते हुए इसे पायलट के शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसके बाद 9 फरवरी को भरतपुर के बयाना और फिर 17 फरवरी को चाकसू क्षेत्र के कोटखावदा में पायलट किसान सभा को संबोधित करेंगे।
पायलट कैंप के विधायक जुटे हैं तैयारी में
इस किसान सम्मेलन में सचिन कैंप के तमाम विधायकों और दौसा जिले के कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में सुबह 11 बजे होने वाले किसान सम्मेलन में भीड़ जुटाने का जिम्मा कांग्रेस विधायक मुरारी मीणा और जीआर खटाणा ने संभाल रखा है। बीते कई दिनों से दोनों विधायक पूरे जिले में गांव-गांव ढाणी-ढाणी घूमकर लोगों से किसान सम्मेलन में आने की अपील करते नजर आ रहे हैं। किसान सम्मेलन के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 400 पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया है।
9 और 17 फरवरी ये होंगे कार्यक्रम
वहीं दूसरी ओर पायलट 9 फरवरी को बयाना के दौरे पर रहेंगे। बयाना में सचिन पायलट का एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने का कार्यक्रम है, जिसमें उनकी जनसभा भी होगी। इसी तरह 17 फरवरी को चाकसू के कोटखावदा कस्बे में सचिन पायलट के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम और भगवान देवनारायण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे। सचिन पायलट यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
समर्थकों के साथ जयपुर से रवाना होंगे पायलट
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर से अपने आवास से बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ दौसा पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हाईवे पर जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। इससे पहले भी कई जगह पर सचिन पायलट पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों का कई किलोमीटर लंबा काफिला चलता नजर आया और आज भी ऐसी ही स्थिति होगी।