पश्चिम बंगाल पुलिस में नेताजी के नाम पर एक नई बटालियन बनेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस में ‘नेताजी बटालियन’ के नाम से ए नई फोर्स का गठन किया जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में नेताजी को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों में होड़ मची हुई है।
बता दें कि हाल ही में नेताजी के 125वीं जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने बंगाल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस घोषित कर रखा था। जिसमें कोलकात में भव्य आयोजन भी हुआ था जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी भी शामिल हुईं थीं।
विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब ममता बनर्जी नाराज हो गईं। दरअसल, कार्यक्रम में जैसे ही ममता बनर्जी को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया दर्शकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगा दिए। नारे सुन ममता बनर्जी नाराज हो गईं और इसे अपना अपमान बताते हुए वह मंच से नीचे चली गईं।
बनर्जी ने कहा कि कि ऐसा ”अपमान” अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा था, ”यह एक सरकारी कार्यक्रम है, कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं। एक गरिमा होनी चाहिए। किसी को लोगों को आमंत्रित करके अपमानित करना शोभा नहीं देता। मैं नहीं बोलूंगी। जय बंगला, जय हिंद।”
हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री चुपचाप रहे और उन्होंने कार्यक्रम के अनुसार अपना संबोधन पूरा किया और बंगाल के लोगों को आजादी के आंदोलन में नेताजी के योगदान की याद दिलाई और एहसास कराने की कोशिश की कि उनकी सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की परिकल्पना को पूरा करने की कोशिशों में जुटी हुई है।