रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। अब मुंबई पुलिस के डीसीपी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कवरेज को लेकर उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी, और रिपब्लिक भारत के जनक ARG Outlier मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी ने है कि कहा कि न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 की मौत की जांच के प्रसारण और अपनी ट्विटर पोस्ट में उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
मंगलवार को मुकदमा अदालत में दायर किया गया और बुधवार को उसे पब्लिक कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने गोस्वामी और उनकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि की सजा) और धारा 501 (मानहानि करने के लिए छपाई या उत्कीर्णन मामले) के तहत मुकदमा चलाने की मांग की। उन्होंने मानहानि के मुआवजे की मांग की है।
रिपब्लिक टीवी के कानूनी सलाहकार ने कहा मुकदमा दायर करने वाले अधिकारनी ने फेक ट्विटर अकाउंट का हवाला दिया है जिसे अर्नब गोस्वामी के नाम से बनाया गया था और उन्होंने कहा कि पूरी पक्रिया का पालन करते हुए वह कानूनी जवाब देंगे।
डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने दावा किया कि गोस्वामी ने 14 जून, 2020 को संदिग्ध आत्महत्या के कारण हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में कवरेज की गई जिसमें अभिनेता और उनकी की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के फोन रिकॉर्ड से संबंधित एक पैनल चर्चा के दौरान उनके खिलाफ कई मानहानि वाले बयान दिए। त्रिमुखे ने दावा किया कि इस चर्चा को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त को पोस्ट किया गया था।
शिकायत में पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया कि इसी सामग्री को बाद में गोस्वामी ने ट्विटर पर भी पोस्ट किया था। “अभियुक्त नंबर 1 (गोस्वामी) ने कई मानहानि भरे ट्वीट्स प्रकाशित किए हैं और ट्विटर के जरिए बड़े दर्शकों के सामने भा पेश किया और प्रसारित किया है। ट्वीट संदर्भ के बिना पोस्ट हुआ और शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर इसे प्रसारित किया गया।