महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने पठान को पिछले सप्ताह नवी मुम्बई के घंसोली से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में आगे की कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने दक्षिण मुम्बई के डोंगरी इलाके में कुछ स्थानों पर छापेमारी कर दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए थे। एटीएस ने पिछले साल अक्तूबर में मादक पदार्थ से जुड़े मामले में सोहैल सैयद और जिशान को भी गिरफ्तार किया था।
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पठान के मामले में शामिल होने की बात सामने आई, जो ठाणे के सेंट्रल जेल में बंद था। अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने शनिवार को ट्रांसफर वारंट के जरिए एनसीबी से पठान को हिरासत में लिया और उसे यहां लाई। उन्होंने बताया कि पठान को उसी दिन मुंबई की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे 10 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने पिछले महीने पठान के साथी आरिफ भुजवाला को भी रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था।
एनसीबी ने 15 लाख की मेफेड्रोन के साथ तीन गिरफ्तार
एनसीबी ने मुम्बई से प्रतिबंधित ड्रग मेफेड्रोन जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एजेंसी ने सोमवार देर रात माहिम इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा था।
उन्होंने बताया कि जब्त मेफेड्रोन की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। जांच दल ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। एनसीबी ने पिछले महीने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में छापेमारी कर एक बड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उसने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को भी मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि डोंगरी इलाके में मादक पदार्थ की इकाई स्थापित करने वाले आरिफ भुजवाला को भी गिरफ्तार किया गया है।