अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार को आव्रजन संबंधी तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें ट्रंप प्रशासन की नीतियों के कारण सीमा पर एक दूसरे से बिछुड़े परिवारों को फिर से मिलाने के लिए एक कार्य बल का गठन करने संबंधी आदेश भी शामिल होगा।
व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडेन तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। उनका मानना है कि ‘आव्रजन, एक देश के तौर पर जो हम हैं उसके लिए आवश्यक हैं और भविष्य के लिए अमेरिकी आकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। उसने कहा कि पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने सैंकड़़ों ऐसी नीतियां लागू की थीं, जो कि अमेरिकी इतिहास के खिलाफ और संभावनाओं से भरपूर एक देश के रूप में अमेरिका के चरित्र को कमजोर करने वाली थीं जो कि यहां सुरक्षा और अवसरों की तलाश में आने वाले सभी लोगों का स्वागत करता रहा है।
व्हाइट हाउस ने कहा, यह कार्यकारी आदेश आप्रवासी एकीकरण और समावेश को बढ़ावा देने के लिए संघीय सरकार की रणनीति के समन्वय में व्हाइट हाउस की भूमिका को बढ़ाएंगे। बता दें कि डोनाल्ड के जाने के बाद अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन कई फैसले को पलट चुके हैं।