पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में बिहार और झारखंड की सभी बड़ी पार्टी दाव आजमाना चाहती है। पहले जेडीयू और लोजपा ने इसकी घोषणा की, उसके बाद लगे हाथ हेमंत सोरेन के जेएमएम ने भी हुंकार भर दी। अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने रविवार को दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि टीएमसी के नेताओं ने इस तरह की किसी वार्ता से इनकार किया है।
राजद नेताओं ने दावा किया कि राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर बातचीत के वास्ते कोलकाता में हैं। रजक ने कहा, हम साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।
सिद्दीकी और रजक ने कोलकाता में बनर्जी से चर्चा करने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। बहरहाल, टीएमसी नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजद के साथ किसी भी गठबंधन पर बातचीत नहीं चल रही है।