दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के विरोध में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड और वर्तमान अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से की उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की। हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, उनमें से कई अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं।
विरोध प्रदर्शन हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि मैं लाल किले में ड्यूटी पर था। मुझे किले के गेट पर तैनात किया गया था। हम उस भीड़ को बाहर ला रहे थे जो अंदर घुस गई थी और हम पर हमला कर वहां झंडा फहराया था। उनके पास लाठी और तलवारें थीं। मेरे सिर और पैरों में चोटें आई हैं।
वहीं, मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुनीता ने बताया कि मुझे मुकरबा चौक पर तैनात किया गया था। डीसीपी-एसीपी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें ट्रैक्टर परेड के लिए तय मार्ग पर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन वे आक्रामक हो गए और बैरिकेड तोड़ दिए। उस बेकाबू भीड़ ने हम पर और वाहनों पर हमला किया। हमें नहीं पता था कि वे हम पर हमला करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसानों की सदैव जय करते रहेंगे, लेकिन जय जवान का सिर्फ कहने के लिए हैं। पुलिस वाले भी इंसान हैं और अधिकतर पुलिसकर्मी किसान परिवारों से ही आते हैं।
37 किसान नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की हिंसा के लिए राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, राजिंदर सिंह, मेधा पाटकर, बूटा सिंह, दर्शन पाल और बलबीर सिंह राजेवाल समेत 37 किसान नेताओं के खिलाफ समयपुर बादली थाने में एक एफआईआर दर्ज की है।
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और राजधानी के कई हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ की की थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा में कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान वाहनों को पलट दिया और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा और प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाने के संबंध में राजद्रोह (Sedition) का मामला दर्ज किया है।