गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सैकड़ों की तादाद में किसान शुक्रवार को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डटे हुए हैं और लगातार किसानों का आना जारी है। यहां एकत्रित लोगों की संख्या रातभर में ही बढ़ गई थी। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में बीकेयू के सदस्य 28 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, बीकेयू के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंच गए और इनके आने का सिलसिला लगातार जारी है, जबकि रात में यहां सुरक्षा बलों की संख्या को कम कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर यहां पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और ड्रोन से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राकेश टिकैत का कहना है कि किसान गिरफ्तारी नहीं देंगे, पहले सरकार से बातचीत होगी।
LIVE UPDATES
– योगेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है। देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुंचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे।
– योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी और योगी जी और अन्य सभी को ध्यान से सुनना चाहिए कि अपमानित और बदनाम होकर किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के किसान राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे हैं। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि शुक्रवार को किसान एकता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं। राकेश टिकैत ने गुरुवार शाम को अनशन का ऐलान करते हुए कहा था कि वह जब ही पानी पीएंगे जब गांवों से ट्रैक्टर में लोग उनके लिए पानी गाजीपुर लेकर आएंगे।
– फॉरेंसिक सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली की तरफ) पहुंची है। टीम विभिन्न स्थानों से नमूने एकत्र कर रही है।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव किसानों के समर्थन में पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। राकेश टिकैत ने योगेंद्र यादव का मंच पर स्वागत किया।
– भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता। अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाजीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चलेगा
सिंघु बॉर्डर पर हुए हंगामे के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
– किसान नेता दिगंबर सिंह लोनी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कौशाम्बी जा रहे हैं। उन्होंने 4 घंटे के अंदर एफआईआर नहीं होने पर थाना घेरने की चेतावनी है।
– भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने राकेश टिकैत के धरने का समर्थन करते हुए लोक शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं को गाजीपुर बॉर्डर धरना स्थल और मुजफ्फरनगर पंचायत में पहुंचने के निर्देश दिए।
– पुलिस ने गाजियाबाद लिंक रोड से गाजीपुर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। यूपी गेट पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है।
-राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी गेट पर पानी की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी होगी, ऐसा नहीं किया तो हम अपने सबमर्सिबल लगा देंगे। टिकैत ने कहा कि हमें दिल्ली का पानी नहीं चाहिए, लेकिन दिल्ली सरकार का धन्यवाद जिन्होंने पानी के टैंकर भेजे।
– गाजियाबाद से एक छोटा बच्चा जिसका नाम गोविंद सिंह है, भाकियू के नेता राकेश टिकैत के लिए पानी और खाने के लिए संतरा लेकर आया है।
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से किसानों की आमद यूपी गेट पर बढ़ने लगी है। किसानों ने फिर से टेंट लगाने शुरू कर दिए हैं।
– मेरठ और बिजनौर से भारी संख्या में किसान यूपी गेट पहुंचे। किसानों का कहना है कि 200 किमी से राकेश टिकैत के लिए पानी लेकर आए हैं।
– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत से फोन पर बात कर समर्थन दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अन्याय नहीं सहेगा।
– सपा विधायक संजय लाठर भी यूपी गेट के धरनास्थल पर पहुंचे हैं। लाठर ने कहा कि आंदोलन को सपा का समर्थन है और उन्हें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भेजा है।
दिल्ली सरकार किसानों के साथ : मनीष सिसोदिया
इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों के साथ है और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर सरदार और किसानों की पगड़ी उछाल जा रही है। गाजीपुर बॉर्डर पर पानी की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों की बिजली और पानी बंद कर दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत आदेश देकर किसानों के लिए बिजली और पानी मुहैया करवाया है। राकेश टिकैत ने किसानों के लिए पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। सीएम के निर्देशानुसार रात में ही इसकी व्यवस्था की गई थी।