गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सैकड़ों की तादाद में किसान शुक्रवार को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डटे हुए हैं और लगातार किसानों का आना जारी है। यहां एकत्रित लोगों की संख्या रातभर में ही बढ़ गई थी। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में बीकेयू के सदस्य 28 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों की संख्या फिर बढ़ी
वहीं, बीकेयू के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंच गए और इनके आने का सिलसिला लगातार जारी है, जबकि रात में यहां सुरक्षा बलों की संख्या को कम कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर यहां पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और ड्रोन से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राकेश टिकैत का कहना है कि किसान गिरफ्तारी नहीं देंगे, पहले सरकार से बातचीत होगी।
दिल्ली सरकार किसानों के साथ : मनीष सिसोदिया
इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों के साथ है और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर सरदार और किसानों की पगड़ी उछाल जा रही है। गाजीपुर बॉर्डर पर पानी की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों की बिजली और पानी बंद कर दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत आदेश देकर किसानों के लिए बिजली और पानी मुहैया करवाया है। राकेश टिकैत ने किसानों के लिए पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। सीएम के निर्देशानुसार रात में ही इसकी व्यवस्था की गई थी।
टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर भी भारी पुलिस बल तैनात
वहीं, दिल्ली के टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर भी शुक्रवार को भारी पुलिस बल तैनात है। इन सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। यहां कई मार्ग बंद हैं और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को अन्य मार्गों से आने-जाने को कहा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एनएच-24, एनएच-9, रोड नंबर-56, 57 A, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, EDM मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इन क्षेत्रों और विकास मार्ग पर बहुत भारी ट्रैफिक जाम है। वैकल्पिक मार्ग लें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि गाजीपुर बॉर्डर बंद है। सिंघु, औचंदी, मंगेश, साबोली, प्याऊ मनियारी बॉर्डर भी बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुल गईं है। लोग कृपया वैकल्पिक मार्ग लें। DSIDC नरेला के पास NH-44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। बाहरी रिंग रोड, GTK सड़क और NH-44 से बचें।
डायवर्जन प्वॉइंट
1. अखाड़म सेतु से अक्षरधाम की ओर एनएच-9
2. मैक्स अस्पताल कट एनएच-24 से हसनपुर डिपो की ओर
3. गाजीपुर से आनंद विहार की ओर
4. पेपर मार्केट से मयूर विहार फेज-3 की ओर से मुर्गा मंडी जाने से बचें
5. कोंडली पुल से गाजीपुर राउंड की ओर