एमपी-एमलए के विशेष जज पवन कुमार राय ने बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। दोनों नेता राज्यमंत्री स्वाति सिंह के परिवार के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में निरुद्ध हैं। विशेष जज ने दोनों नेताओं को 20-20 हजार की दो जमानत व इतनी ही धनराशि का निजी बंधपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है।
बीती 19 जनवरी को विशेष अदालत ने इन दोनों अभियुक्तों को आत्मसमर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उससे एक दिन पहले इनकी सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
22 जुलाई, 2016 को इस मामले की नामजद एफआईआर भाजपा नेता की मां ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। 12 जनवरी, 2018 को विवेचना के बाद इस मामले में नसीमुद्दीन व राम अचल राजभर के साथ ही बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम, नौशाद अली तथा अतर सिंह राव के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था।