Jeep India ने आज बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Compass के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। बीते दिनों कंपनी ने इस एसयूवी को प्रदर्शित किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस नए एसयूवी में कुछ बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
नई Jeep Compass में सबसे बड़ा अपडेट इसके केबिन और फीचर्स में देखने को मिल रहा है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और बड़ा 10.1 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम क्वॉलिटी के सॉफ़्ट ट्च वाले मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने इस एसयूवी के एक्सटीरियर में भी मामूली बदलाव किया है। अब यह एसयूवी नए डार्क ग्रीन कलर में उपलब्ध है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव बनाते हैं। इसमें बड़े क्रोम फीनिश वाले 7 स्लॉट ग्रिल के साथ स्लिक लुक वाले LED हेडलाइट्स और डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया है।
फीचर्स के तौर पर इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई Compass कुल 7 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें तीन नए रंग (टेक्नो मैटेलिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू और ब्राइट व्हाइट) शामिल हैं। जहां तक सेफ़्टी की बात है तो इसमें 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD), ब्रेक एसिस्ट, टेरेन मोड्स, हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने Jeep Compass के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 1.4 लीटर मल्टी एयर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसे कुल चार वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्ट, लॉगिट्यूड, लिमिटेड और एस शामिल हैं। इसके टॉप मॉडल की कीमत 26.76 लाख रुपये है।