महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2752 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 2009106 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि दिनभर में संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 50785 हो गई है।
बयान के अनुसार संक्रमण से उबरने के बाद रविवार को 1743 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1912264 हो गई है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक 14207595 कोविड-19 जांच की जा चुकी है। बयान में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या फिलहाल 44831 है।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के बाद से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 9105 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे ने बताया कि शनिवार को ठाणे जिले के 23 केन्द्रों में 2366 स्वास्थ्यकर्मियों ने अथवा 102.87 प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों ने टीके लगवाए। प्रत्येक दिन हर केन्द्र में 100 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है।
इस बीच जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले यहां बढ़कर 251641 हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और लोगों कर मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6109 हो गई है।