राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने सोमवार को गहलोत सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि, राजस्थान की कांग्रेस सरकार मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद गिर जाएगी। गुलाब कटारिया ने कहा कि, सूबे में गहलोत सरकार को बने दो साल से ज्यादा का समय बीत चूका है लेकिन विकास के नाम पर ढेला भर काम भी नहीं हुआ है। ऐसे में हमारी पार्टी सदन में इन मुद्दों को उठाएगी।
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत 9 महीने से कांच के कमरे में बैठे हैं। वहां से रोज कोरोना-कोरोना करते रहते हैं। जबकि कोरोना पर अंकुश लगाने का काम केंद्र सरकार ने किया है। प्रदेश की सरकार के नुमाइंदे तो बस ट्रांसफर उद्योग में व्यस्त हैं। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की आपसी लड़ाई और झगड़े देख यही लगता है कि सरकार लंबे वक्त तक नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि जिस भी दिन प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल हुआ उस दिन गहलोत सरकार गिर जाएगी। मीडिया ने जब बीजेपी के अन्दर जारी गुटबाजी पर सवाल किया तो कटारिया ने कहा कि, “ऐसा कुछ भी नहीं है, हमारी पार्टी में सब एक मत हैं। साथ ही 2023 चुनाव में बीजेपी मुख्यमंत्री पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा।